Site icon RNS INDIA NEWS

लोहाघाट के शोभित बनेंगे एयर फोर्स में ऑफिसर

चम्पावत। नगर के होनहार छात्र शोभित मेहता का चयन एफसीएटी यानी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 के माध्यम से भारतीय वायु सेना में अफसर पद पर हो गया है। छात्र शोभित डेढ़ साल एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण लेंगे। मूलरूप से चाक रेगड़ू और हाल निवासी ठाड़ाढुंगा लोहाघाट के होनहार छात्र शोभित के पिता लक्ष्मण सिंह मेहता जूनियर हाईस्कूल फोर्ती में प्रधानाध्यापक हैं। माता मीना मेहता ओकलैंड पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। शोभित ने हाईस्कूल ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट और इंटरमीडिएट इंस्पिरेशन स्कूल हल्द्वानी से करके बाद बीटेक जमशेदपुर से किया है। शोभित अपनी सफलता का श्रेय दादा मोती सिंह मेहता और ओकलैंड स्कूल परिवार को देते हैं। होनहार की सफलता पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, ओकलैंड स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र साह ने खुशी जताई।


Exit mobile version