6.90 लाख से सुधरेगी कोसी के बफर गोदाम की हालत
अल्मोड़ा। जल्द ही कोसी स्थित कृषि विभाग के जिला स्तरीय बफर के हालात सुधरे हुये नजर आयेंगे। इस माह के अंतिम से गोदाम के सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें विभाग की ओर से 6 लाख 90 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे। कृषि विभाग के कोसी स्थित दो मंजिला बफर गोदाम में बाहर से आने वाली दवा, उपकरण, उर्वरक और बीज रखा जाता है। जिसके बाद यहां से जिले के सभी ब्लाकों के लिये बीज, उर्वरक और उपकरण बांटे जाते हैं। एग्रीक्लीनिक वैन में भी यहां से ले जाकर बीज, उपकरण, दवा और उर्वरक रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को वितरित की जाती हैं। लेकिन बफर गोदाम के बाहर आये दिन बारिश में कीचड़ होने से बाहर से बीज सहित अन्य चीजें लाने वाले ट्रक फंस जाते हैं। इस कारण कृषि विभाग ने गोदाम के सुधारीकरण का निर्णय लिया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त माह के अंतिम में गोदाम के बाहर सीसी डालने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही यहां जल निकासी का काम भी किया जाएगा। जिससे की बारिश के दौरान वाहनों के आने पर बीज सहित अन्य चीजों को उतारने में किसी तरह की दिक्कत पेश ना आये।