थत्यूड़ पुलिस ने 2.54 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा

नई टिहरी(आरएनएस)। थत्यूड़ थाना पुलिस ने दो तस्करों को करीब 51 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद माल की बाजार में कीमत 2.54 लाख रुपये आंकी जा रही है। थत्यूड़ के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर ने आरोपी की सूचना दी। बताया कि सूचना पर पुलिस ने जुबैर पुत्र निसार अहम निवासी ग्राम जाटोवाला थाना-छछरौली यमुनानगर हरियाणा और हसनदीन पुत्र नूरदीन निवासी पलहोड़ी थाना-माजरा पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के चडोगीधार के पास से पकड़ा गया। जिसमें जुबैर के कब्जे से 26 किलो 760 ग्राम और हसनदीन के कब्जे से 24 किलो 210 ग्राम कुल 50 किलो 970 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में एसआई अनिल भट्ट, राहुल थापा, कांस्टेबल मैराज आलम, अरुण शर्मा, नरेश तोमर शामिल रहे।