थल महोत्सव का 13 अप्रैल से रंगारंग आगाज

पिथौरागढ़। बैसाखी पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय पौराणिक मेला और थल महोत्सव का शुभारंभ 13 अप्रैल से होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में स्थानीय कलाकार सहित स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। रविवार को महोत्सव को लेकर मेला कमेटी ने बैठक की। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक ने कहा कि आगामी गुरुवार को महोत्सव का शुभारंभ विधायक विशन सिंह चुफाल करेंगे। पौराणिक बालेश्वर मंदिर को एक क्विंटल गेंदें के फूल से सजाया जायेगा। पहले रात अल्मोड़ा की पर्यावरण संरक्षण समिति के कलाकार अपना हुनर का जलवा बिखरेंगे। अगले दिन जनजागृति सांस्कृतिक मंच बिन्दुखत्ता के कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। समापन अवसर पर उत्तराखंडी लोक गायकों में माया उपाध्याय, मनोहर आर्या, कृष्ण कार्की, अमित बाबू गोस्वामी, दीपा नगरकोटी, प्रहलाद महरा, जितेंद्र तोमक्याल, कैलाश कुमार, चंद्र प्रकाश, मंजू आर्या, कमलजीत ठकरियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा राफ्टिंग, छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराए जाएंगी।