टेंडर के बाद पोस्टर विवाद में मेयर और एमएनए आमने-सामने

हरिद्वार। टेंडर विवाद के बाद मेयर और एमएनए के बीच अब पोस्टर विवाद भी शुरू हो गया है। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगाए गए पोस्टरों पर मेयर की फोटो नहीं लगाई गई है, जबकि अन्य नगर निगमों में मेयर की फोटो को लगाया गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी तरह-तरह की टिप्पणियां हो रही है।
नगर निगम क्षेत्र में तीन करोड़ की लागत से 85 निर्माण कार्य होने थे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर ने इस पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि अनुमानित दर से 20 प्रतिशत कम पर काम होने चाहिए, जबकि ठेकेदार मात्र 1 फीसदी ही कम पर काम कर रहे है, इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है। टेंडर का विवाद थमा भी नहीं था कि अब पोस्टर को लेकर आपत्तियां सामने आने लगी है। मेयर का आरोप है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, जिस कारण उनकी फोटो को हटाया गया है। जबकि अन्य शहर ऋषिकेश, देहरादून में मेयर की फोटो को पोस्टर पर लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी की भी फोटो स्वच्छता सर्वेक्षण में नहीं लगाई गई है। जबकि सीएम और शहरी विकास मंत्री की फोटो बैनरों में लगाई गई है।