टेलीकंसल्टेशन की सुविधा से इलाज आसान हो गए

हल्द्वानी। बेतालघाट में तुलसी ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के इ-संजीवनी की ओर से संचालित टेलीकंसल्टेशन की सुविधा से इलाज आसान हो गए हैं। विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के सहयोग से बेतालघाट ब्लॉक के समग्र सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ‘तुलसी ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत, स्थानीय लोगों को सभी तरह की बीमारी के लिए विमर्श और उपचार सामान्य और विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ई-संजावीनी पर टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से दिया जाएगा। यानि, अगर किसी मरीज को सामान्य या कोई खास बीमारी है जैसे हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग या हड्डियों की तकलीफ आदि वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ‘तुलसी ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम’ द्वारा संचालित इ-संजीवनी डेस्क से डॉक्टर(दूर बैठे) विशेषज्ञ डॉक्टर से अपना उपचार वही बैठे हुए करवा सकते है। इसलिए अब मरीजों को कहीं दूर बड़े अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है। इस कार्यक्रम से इ-संजीवनी के लाभ को स्थानीय लोगों तक पहुंचाने के लिए एनएचएम उत्तराखंड की डायरेक्टर डॉ सरोज नैथानी, सीएमओ नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी एवं बेतालघाट ब्लॉक के एमओआईसी डॉ सतीश पंत से प्रोत्साहन मिला।