टिहरी में कांग्रेस ने ब्लॉक व नगर अध्यक्ष बनाए

नई टिहरी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक व नगर कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त किये हैं। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जनपद टिहरी गढ़वाल राकेश राणा ने बताया कि ब्लाक बाल गंगा अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, भिलंगना लक्ष्मी प्रसाद जोशी, चम्बा ब्लाक साब सिंह सजवाण, चम्बा नगर शक्ति प्रसाद जोशी, जाखणीधार ब्लाक रमेश, नैनबाग ब्लाक दर्शनलाल नौटियाल, थत्यूड ब्लाक सुरेन्द्र सिंह रावत, सत्यों ब्लाक गम्भीर सिंह नेगी, थौलधार ब्लाक श्रीपाल सिंह पंवार, प्रतापगर ब्लाक बरफचन्द रमोला, रजाखेत ब्लाक मान सिंह रौतेला, रामगढ़ ब्लाक भरत सिंह बुटोला को अध्यक्ष बनाया गया है। राणा ने बताया कि सभी नियुक्त अध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए क्षेत्रों में कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए कांग्रेस की रीती-नीती से आमजनों को अवगत करायेंगे। प्रदेश संगठन सहित राष्ट्रीय संगठन के समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version