टिहरी सीडीओ ने कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए

almora property
almora property

नई टिहरी। सीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने विभागवार अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर 50 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कम व्यय प्रगति वाले विभागों को कामों में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जिला योजना के अन्तर्गत कुल अनुमोदित परिव्यय धनराशि रुपये 6987.00 लाख सापेक्ष शासन से 66.67 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हुई, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा माह सितम्बर, 2022 तक 20.29 प्रतिशत व्यय किया गया। बैठक में जिला विकास सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is