नशे में उत्पात कर रहे मुरादाबाद के 7 युवक पकड़े

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मिशन मर्यादा के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने चण्डी चौक पर नशे की हालत में स्टंट तथा राहगीरों से लड़ाई झगड़ा व हुड़दंग कर रहे यूपी के मुरादाबाद निवासी सात युवकों को गिरफ्तार किया है। बीती देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि चण्डी चौक पर नशे की हालत में स्टंट व हुड़दंग कर रहे कुछ युवक आने जाने वालों को परेशान कर रहे हैं। सूचना पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल शिवराज, मुकेश व रमेश के साथ मौके पर पहुंचे तथा हुड़दंग कर रहे युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। थाने में पूछताछ के दौरान युवकों ने अपने नाम कासिम, ललाबद्दीन, समी, अरबाज, रियाज, नौशाद तथा वसी बताए। सभी युवक यूपी के मुरादाबाद जनपद के पीपल थाना भोजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।