तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

देहरादून। तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा दिया। राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा।

इसके बाद उन्होंने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने समय-समय पर मुझे कई अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं। तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया।

शेयर करें..