Site icon RNS INDIA NEWS

टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने किया एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन

बागेश्वर। शिव शक्ति टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने गाडिय़ों की मासिक ईएमआई कम करने और विधानसभा चुनाव तथा कोविड-19 के लंबित बिलों का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। यूनियन के अध्यक्ष पुष्कर जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को टैक्सी मालिक और चालक एआरटीओ कार्यालय धमके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन ने गाड़ी मालिकों को आर्थिक संकट में ला खड़ा किया। अब भी हालत संभल नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोराना काल में कई वाहन मालिक और चालकों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वॉरियर्स की तरह काम किया था। इसके बावजूद अब तक उन्हें बिलों का भुगतान नहीं हो सका है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के बिलों की धनराशि भी नहीं मिली है। जिसके कारण वाहन मालिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मासिक किश्त और चालकों का वेतन देना भारी पड़ रहा है। उन्होंने टैक्सी में 75 प्रतिशत सवारी बैठाने और 75 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की। वहीं पुलिस के उत्पीडऩ से होने वाली परेशानियों का भी संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने टैक्सी संचालकों की अनदेखी खत्म करने और सभी समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग की। इस मौके पर उमेश पांडेय, प्रकाश उपाध्याय, नवीन जोशी, कैलाश टम्टा, पुष्कर कनवाल, महेश बोरा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version