Site icon RNS INDIA NEWS

टैक्स जमा न करने पर एसडीएम कार्यालय, आवास, तहसील कार्यालय के पानी के कनैक्शन काटे

विकासनगर। छावनी परिषद चकराता ने पिछले कई वर्षों से टैक्स न चुकाने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। छावनी परिषद ने टैक्स जमा न करने पर सबसे बड़े बकायेदारों में एसडीएम कार्यालय्र, आवास, तहसील कार्यालय और थाने के पानी के कनेक्शन काट दिये हैं। मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने बताया कि चकराता कैंट में कई बकायेदार समय से बोर्ड के टैक्स जमा नही कर रहे हैं। बताया कि बोर्ड ने ऐसे सभी बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य अधिशासी अधिकारी मंडल ने बताया कि एसडीएम कार्यालय, आवास व तहसील कार्यालय की सम्पतियों का टैक्स वर्ष 2013 से जमा नहीं किया गया, जिसके चलते उपजिलाधिकारी कार्यालय व आवास पर दो लाख चौदह हजार रुपये, तहसील कार्यालय व आवास पर एक लाख पैंतीस हजार रुपये व थाना चकराता पर सत्ताईस हजार रुपये बकाया है। बताया कि कई बार उक्त विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने के लिए कहा गया। लेकिन अब तक टैक्स जमा नहीं किया गया है। बताया कि टैक्स जमा न करने के एवज में एसडीएम कार्यालय, आवास, तहसील कार्यालय व थाने के पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। बताया कि अन्य बकायादारों के भी कनेक्शन काटने के साथ साथ कार्रवाई की जायेगी। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने सभी बकायादारों को तत्काल टैक्स जमा करने की हिदायत दी है।


Exit mobile version