टाटा मोटर की 3500 इलेक्ट्रॉनिक टैक्सी दौड़ेगी दिल्ली की सड़कों पर

नई दिल्ली (आरएनएस)। प्रदूषण से पूरी दुनिया परेशान है और भारत की राजधानी दिल्ली प्रदूषण को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर हर साल खबरों में सुर्खियां बटोरता है। सभी कंपनियों ने अब इस पर काम करना शुरू कर दिया और और इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन टाटा मोटर ने एक कदम आगे बढ़कर टैक्सी सर्विस के लिए के स्पेशलिस्ट इलेक्ट्रॉनिक कार बनाई है जो अब बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर दिखेगी। देश में इलेक्ट्रॉनिक कार को बढ़ावा देने के लिए कई काम कर रही है इसके लिए टाटा ने प्रोग्राम शुरू किया है इसमें टाटा ग्रुप की ही कंपनी अपने अपने स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी के लिए काम कर रही है। हाल में टाटा पावर ने देशभर में 1000 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी शुरू किए हैं।राजधानी दिल्ली और एनसीआर में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए एक तरफ जहां सरकार कई प्रयास कर रही है जैसे कि ऑडी वन जैसे कार्यक्रम भी शामिल है। वही इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी से भी वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। टाटा मोटर ने कैब सर्विस को इलेक्ट्रॉनिक करने के लिए का अलग इलेक्ट्रिक कार पेश की है और अब उसे दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर दौड़ाने का प्लान बनाया है । देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रॉनिक कार नेक्सन श्वङ्क के बाद टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी नई सीरीज लॉन्च की थी कंपनी ने इस इलेक्ट्रॉनिक कार को विशेष तौर पर टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया है। कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक सेडान पर्याप्त बैटरी साइज और दूर तक जाने में सक्षम है।