टैंकर से कुचलकर मदरसे के प्रधानाध्यापक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलभट्टा में शनिवार को एनएच-74 पर टैंकर से कुचलकर मदरसे के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलभट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 42 वर्षीय हाफिज अफजाल अहमद मदरसा अलजामिया तूल गौसिया फैजुल उलूम वार्ड 15 में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह मूल रूप से ग्राम अंबरपुर शेरगढ़ बरेली के रहने वाले थे। वर्तमान में वह कुरैशी मोहल्ला वार्ड 15 में रहते थे। शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण वह अपने घर चले गए थे। शनिवार सुबह वह बाइक से अंबरपुर से मदरसे में पढ़ाने के लिए आ रहे थे। इस दौरान थाना पुलभट्टा अंतर्गत गौला पुल के निकट पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर जाम को खुलवाया। एएसआई प्रताप सुयाल ने बताया कि टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मदरसे के प्रधानाध्यापक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हाफिज अफजाल अहमद के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। मौत का समाचार मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। अफजाल अहमद की पढ़ाई किच्छा में ही हुई थी। इस कारण उनके स्थानीय लोगों से नजदीकी संबंध थे। उनकी मौत से कुरैशी मोहल्ले में भी शोक व्याप्त हो गया।