टनकपुर-बनबसा में रोड शो करेंगे सीएम

चम्पावत(आरएनएस)। सीएम धामी शनिवार को टनकपुर-बनबसा का दौरा करेंगे। पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में रोड शो करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। टनकपुर में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर के नेतृत्व में बैठक हुई। मंडल महामंत्री शशांक गोयल ने बताया कि सीएम धामी शनिवार को टनकपुर-बनबसा में रोड-शो करेंगे। बैठक में शिवराज कठायत, रोहिताश अग्रवाल, दीपक रजवार, दीप पाठक, हरीश भट्ट, नारायण महर, हर्षवर्धन रावत, विपिन वर्मा, पूरन महरा, रवि प्रजापति, नरेंद्र धामी, लोकेंद्र मौनी, रामा सक्सेना, हरीश हैसियत, प्रकाश पांडेय, हरीश कलौनी, अशोक पाल, सौरभ गुप्ता, किरन देवी, कलावती कापड़ी, किरन गहतोड़ी, हंसा जोशी, अनीता यादव, अनीता जौन आदि मौजूद रहीं।