टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की मांग

चम्पावत। चम्पावत में टनकपुर-बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति ने रेल लाइन निर्माण की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने प्रशासन के जरिए रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन ने आगामी बजट सत्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण रेल लाइन का प्रस्ताव रखने की मांग की है। संगठन अध्यक्ष गंगा गिरी गोस्वामी का कहना है कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। कहा कि रेल लाइन निर्माण के लिए कई बार सर्वे भी किया जा चुका है। लेकिन अब तक रेल लाइन निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। इससे पर्वतीय क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। संगठन ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण का प्रस्ताव आगामी रेल बजट में रखने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!