Site icon RNS INDIA NEWS

तमंचे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, दो युवकों का पुलिस ऐक्ट में चालान

रुडकी। सोशल मीडिया पर तमंचे का युवकों के साथ फोटो वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो फोटो एडिटिंग के जरिए अपलोड करने की बात सामने आई। युवकों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए आज के युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। कई बार गलत तरीकों को अपनाकर कई युवा कानूनी लफड़ों में फंस चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दो युवकों के साथ तमंचे का फोटो वायरल हुआ। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि युवकों ने फेसबुक से तमंचे का फोटो लिया था और उसको एडिट कर वायरल कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवकों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया।


Exit mobile version