27/09/2021
तमंचे व जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार

रुड़की। इकबालपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को तमंचे सहित पकड़ लिया। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एक व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर पीछे की ओर भागने लगा पुलिस को शक होने पर उसने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस चौकी लाकर तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू निवासी तेजलहेड़ा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश बताया। जिसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।