तमंचे, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलभट्टा पुलिस ने 315 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।शुक्रवार को पुलभट्टा पुलिस सिरौली रेलवे क्रॉसिंग के निकट गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि रामपुर क्षेत्र से आया एक संदिग्ध युवक रेलवे क्रॉसिंग के पास घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर उसको पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम अकरम कुरैशी उर्फ कालिया पुत्र पुत्तन कुरैशी निवासी ग्राम चमरूवा, मिलक रामपुर यूपी बताया।

error: Share this page as it is...!!!!