तमंचे व चाकू सहित दो गिरफ्तार

almora property
almora property

लूट की बाइक और चोरी का ई-रिक्शा किया बरामद

रुड़की। पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गई बाइक और चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की रात को एसआई अश्वनी बलूनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों गंगनहरों के बीच मेहवड़ कलां के पास दो बाइक सवार युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू और लूटी गई एक बाइक, चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि बाइक लूटी हुई और उन्होंने ई-रिक्सा को कलियर मेले से चोरी कर उसकी नम्बर प्लेट बदल कर एक बाग में खड़ा होने की बात बताई।

शेयर करें
Please Share this page as it is