तमंचा लहराकर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

रुड़की। सिकंदरपुर भैंसवाल में तंमचा लहराकर फायरिंग कर भय व्याप्त करने और फायरिंग का वीडियो वायरल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। सिकंदरपुर गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ युवक तंमचा लहराते हुए फायरिंग की थी। जिससे गांव के लोगों में भय उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने इसकी वीडियो वायरल होने की जानकारी भी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू करते हुए बुधवार रात सिकंदरपुर स्थित धर्म कांटे के समीप दो युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहजान और नफीस, निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर बताया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनको कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

शेयर करें..