
अल्मोड़ा। ताकुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्थानीय संगठनों और ग्रामीणों ने स्वागत किया है। इस निर्णय पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों की यह मांग उत्तराखंड राज्य गठन के समय से ही लंबित थी। 17 सितंबर 2006 को तत्कालीन उद्यान मंत्री गोविंद सिंह कुंजवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया था और 4 अगस्त 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसका लोकार्पण किया था। 220.28 लाख की लागत से बने इस भवन पर सीएचसी का बोर्ड तो लगा दिया गया, लेकिन आधिकारिक दर्जा अब तक नहीं मिल पाया था। संसाधन पंचायत संगठन और अन्य सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में ग्रामीण वर्षों से इस मांग को लेकर लगातार ज्ञापन देते रहे। अब घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और संगठनों ने सरकार से इस पर शीघ्र अमल करने की मांग की है। आभार व्यक्त करने वालों में संसाधन पंचायत ताकुला की अध्यक्ष चंपा मेहता, सचिव निर्मल नयाल, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पिलख्वाल, डूंगर सिंह, मल्ला स्यूनरा विकास मंच के चंदन सिंह बिष्ट, ईको विकास समिति सुनोली के अध्यक्ष सुनील कांडपाल, दीप्ति भोजक, तारा नगरकोटी, रेखा नगरकोटी, राजेंद्र सिंह और अशोक भोज शामिल रहे।