ताइक्वांडो में देहरादून ओवरऑल चैंपियन बना
देहरादून(आरएनएस)। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 14वीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में देहरादून पहले, हरिद्वार दूसरे और कालागढ़ तीसरे स्थान पर रहा। देहरादून में सेंट जेवियर स्कूल में रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल खेले गए। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के करीब 225 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जेवियर स्कूल के डायरेक्टर संभव रावत, अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष मोहित बंसल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंडर 14 बालक आयुवर्ग में कोटद्वार के अक्षय शर्मा, देहरादून के देव उपाध्याय, यूएसनगर के प्रज्वल रावत, कोटद्वार के अभिनव कुमार, चमोली के दक्ष पूनिया, हरिद्वार के अहीर, चमोली के आयुष, हरिद्वार के निकुंज, देहरादून के यशवर्धन ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 12 बालिका आयुवर्ग में हरिद्वार की गौरी टंडन, देहरादून की आध्या, दून की अमायरा, टिहरी की दीक्षा, कोलागढ़ की नव्या सिंह, हरिद्वार की अंजलि, देहरादून की रितिक दास, कनिका नेगी, महिषास अग्रवाल, आराध्या सिंगल ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 14 बालिका वर्ग में यूएसनगर की साक्षी, देहरादून की अनमोल, कोटद्वार की एकमजोत, नैनीताल की अलीशा खान, देहरादून की अन्या, यूएसनगर की फबी सिद्दीकी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मौके पर ताइक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा, संदीप सैनी, शिवम चौहान, अतुल राघव, हर्ष, मन्नू सोनकर हरियाणा, रविंद्र परमार आदि मौजूद थे।