टी सीरीज कंपनी की ट्रस्ट से हड़पे 85 लाख, पांच पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  टी सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार की ट्रस्ट से भूमि बेचने के नाम पर 85 लाख रुपये हड़प लिए गए। ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने पांच सगे भाइयों पर धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट व्हाईट हाउस अंसारी रोड दरिया गंज नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट निवासी सेक्टर-20 नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर ने इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को तहरीर दी। शिकायत में बताया कि उनकी ट्रस्ट को हरिद्वार में भूमि की तलाशी थी। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात मई 2022 कुलदीप सिंह, उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागार सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट शाहपुर शीतला खेड़ा से हुई थी। बताया कि पांचों लोगों ने गांव में अपनी भूमि दिखाकर उसे बेचने की बात कही थी।