आयोग द्वारा प्रवक्ता के पद हेतु पाठ्यक्रम किया गया जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता के पद के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले पदों हेतु पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस पाठ्यक्रम अथवा परीक्षा योजना में शिक्षण अभिरुचि एवं सामान्य अध्ययन के कुल वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समय सीमा 2 घंटा निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त 200 प्रश्नों की एक लिखित परीक्षा का भी पाठ्यक्रम आयोग द्वारा दिया गया है इसकी समय सीमा 3 घंटे निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी एवं पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के दोनों लिंक पर क्लिक करें।

https://ukpsc.gov.in/files/for_ITLect._Inter_college_Screening_syllabus_2019-_Copyy.pdf

https://ukpsc.gov.in/files/Lect._Inter_college_Written_syllabus_2019.pdf

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर सभी पदों के पाठ्यक्रम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://ukpsc.gov.in/pages/display/83-syllabus

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *