स्वस्थ जीवन शैली के लिए निकाली साइकिल रैली

ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एम्स ऋषिकेश की ओर से स्वस्थ जीवन शैली का संदेश देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रविवार सुबह साइकिल रैली को एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगाभ्यास और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।

एम्स के गेट नंबर एक से शुरू हुई साईकिल रैली बैराज पुल, चीला रोड, कुनाऊं गांव होते हुए बीन नदी तक पहुंची। इसके बाद वापस एम्स परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में शामिल सभी प्रतिभागी तिरंगा झंडा लिए भारत माता के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। रैली में समन्वयक डा. विनोद, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, डॉ. पुनीत धमीजा, डा. अजीत भदौरिया, डा. वंदना धींगड़ा, डा. पूजा भदौरिया, डा. प्रशांत राजपूत, डा.अरूणिमा सैनी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, विधि अधिकारी प्रदीप पांडे, नर्सिंग विभाग के लोकेश धीमान, राजेश, पंकज, डॉ. संकेत भावसार, डॉ. रवि, करन, निमिष, नमन वर्मा, डॉ. अजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।