स्वरोजगार को लेकर छात्रों को प्रेरित किया

नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय पौखाल में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के उपलक्ष्य में लघु उद्योग विषय पर प्राचार्य प्रो एएन सिंह के निर्देशन में कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डा संजीव प्रसाद भट्ट ने गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को स्वरोजगार को लेकर प्रेरित किया गया। गोष्ठी में डा भट्ट ने बताया कि यहां पर आलू, माल्टा व बुरांश अधिक मात्रा में होता है। इसके लघु उद्योग लगाकर इसको स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है। अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकता है। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद पदम सिंह कुमाईं ने छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग में औषधीय पौधे, जो अनमोल हैं। रोज, मैरी, सिंहपरनी एवं कीवी औषधीय पौधों को रोजगार से जोड़कर उत्पादन किया जा सकता है। सरल स्वरोजगार को अपनाया जाना चाहिए। इस पर पूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो सिंह ने नख से और सर तक प्रयोग होने वाली वस्तुओं से स्वरोजगार कैसे अपनाया जाए, को लेकर चर्चा की। जैसे चूड़ी, बिंदी, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई को लेकर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। डा कन्हैया लाल गुप्ता ने महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में लद्यु उद्योग विकास एवं समस्याओं पर अपनी बात रखी। स्थानीय स्तर पर प्राकृतिक संसाधनों का कैसे प्रसंस्करण कर और इसे कैसे अधिकतम लाभ में बदला जा सकता, पर चर्चा की। उन्होंने प्रादेशिक मांग में मौसमी बदलाव और सांख्यिकीय लाभ पर विशेष जोर दिया। डा भद्री ने स्थानीय स्तर पर बागवानी उत्पादों में माल्टा, बुरांश, एलोवेरा, अश्वगंधा सहित जड़ी-बूटी को प्रसंस्करण कर स्थानीय बाजारों में बेच कर स्थानीय लोगों के लाभान्वित होने की बात कही। डा प्रभाकर ने लघु उद्योग के विकास एवं उसकी क्षमता तथा लागत के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सतोषी ने भी विचार रखे।