स्वाला डेंजर जोन में रात में चल रहा मलबा गिराने का काम

चम्पावत(आरएनएस)।  स्वाला डेंजर जोन की पहाड़ी से मलबा गिराने का काम रात वक्त किया जा रहा है। पहाड़ी में चढ़ाई गई मशीनें योजनाबद्ध तरीके से मलबा एनएच में गिरा रही हैं। चम्पावत-टनकपुर हाईवे में स्वाला के पास बने डेंजर जोन से मलबा गिराने का काम शाम छह बजे से शुरू किया जा रहा है। इस स्थान पर रैंप बना कर मशीनें पहाड़ी में पहुंचाई गई हैं। एनएच के सहायक अभियंता मनोज कोटला ने बताया कि जांच कमेटी ने निरीक्षण के बाद मलबे का निस्तारण करने की सिफारिश की थी। डीएम नवनीत पांडेय की अनुमति देने के बाद पहाड़ी में मशीन चढ़ाने के लिए करीब 700 मीटर लंबा रैंप बनाया गया। इसके बाद पहाड़ी से योजनाबद्ध तरीके से रात में मलबा गिराया जा रहा है। इसके अलावा यहां बीते लंबे समय से पहाड़ी में एंकरिंग का कार्य भी किया जा रहा है। एनएच में वाहनों के संचालन के लिए नई गाइड लाइन बनाई गई है। जिला प्रशासन ने आगामी 25 अक्तूबर तक चम्पावत-टनकपुर के बीच छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही का समय साढ़े नौ घंटे निर्धारित किया है। डीएम के अनुसार चम्पावत से टनकपुर की ओर जाने वाले वाहन सुबह आठ से सायं पांच बजे तक चल सकेंगे। जबकि टनकपुर से चम्पावत की ओर आने वाले वाहनों को ककराली गेट से सुबह सात से सायं साढ़े चार बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी।