
चम्पावत। नघान गांव से लगी सुयालखर्क ग्राम पंचायत में बाघ दिखने से लोगों में दहशत है। इस गांव के जंगल में बीते रविवार को महिलाओं ने बाघ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद सोमवार को वन कर्मियों ने सुयालखर्क गांव के जंगल में कांबिंग की।
बीते रविवार को जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर सुयालखर्क गांव के जंगल में कुछ महिलाओं को बाघ दिखाई दिया। बाघ दिखने से महिलाओं में दहशत फैल गई। महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद सोमवार को डिप्टी रेंजर बृजमोहन टम्टा के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में कांबिंग की। डिप्टी रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों ने जंगल में अत्यधिक मात्रा में उगी झाड़ियों का कटान किया। सुयालखर्क गांव से करीब चार किमी दूर नघान गांव में बीते 31 जनवरी को बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। इधर, चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है। इसके बाद भी लोग बेखौफ होकर जंगलों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से जंगल जाने से बचने की सलाह दी है।