
ऋषिकेश। डोईवाला रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के अभाव के चलते क्षेत्रवासी परेशान हैं। यहां रिजर्वेशन काउंटर तक नहीं हैं। इसके अलावा देहरादून से आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी यहां नहीं है। इससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासी लंबे समय से डोईवाला रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े जाहिद अंजुम ने कहा कि डोईवाला देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण तहसील क्षेत्र है। जहां कई बड़े प्रतिष्ठानों के अलावा इंडस्ट्रियल एरिया और एयरपोर्ट भी है। ऐसे में लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए देहरादून और हरिद्वार पर निर्भर रहना पड़ता है, जो यहां से लगभग 30 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। देहरादून से आने वाली और देहरादून जाने वाली सभी ट्रेनें डोईवाला होकर ही गुजरती हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश ट्रेनों का ठहराव डोईवाला में नहीं हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि रेलवे मंत्रालय को कई बार इस बाबत लिख चुके हैं, लेकिन रेलवे कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कहा कि यदि सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो वे जनहित में आंदोलन को मजबूर होंगे।
लोगों ने डोईवाला में रिजर्वेशन काउंटर खोलने, तीन ट्रेनों काठगोदाम जाने वाली नैनी जनशताब्दी, दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी और इलाहाबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। मांग करने वालों में अश्वनी त्यागी, याकूब अली, पन्नालाल गोयल, एडवोकेट मनीष धीमान, रणजोध सिंह, अश्विनी गुप्ता शामिल रहे।
डोईवाला के महत्वपूर्ण संस्थान:
-जौलीग्रांट एयरपोर्ट
-हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट
-सिपेट संस्थान डोईवाला
-डोईवाला चीनी मिल
-लालतप्पड़ इंस्ट्रियल एरिया
-बीएसएफ मुख्यालय
-स्वामीराम हिमालय विश्वविद्यालय