सुसवा नदी में एक झील और दो जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग
ऋषिकेश। राजाजी पार्क से गुजर रही सुसवा नदी में गंदगी गिरने से इसका जल दूषित हो रहा है। दूषित जल के कारण वन्य जीवों और किसानों को परेशानी हो रही है। पार्क से सटे गांव के ग्रामीणों ने सुसवा नदी में एक झील और दो जगहों पर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग की है। सोमवार को दूधली में राजाजी पार्क से जुड़े गांव के प्रतिनिधियों ने वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवान के साथ वार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पार्क क्षेत्र से सटे गांव दूधली, नागल ज्वालापुर, नागल बुलंदावाला, सिमलास ग्रांट में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पार्क की सीमा से गुजर रही सुसवा नदी में देहरादून शहर और आसपास की गंदगी गिर रही है। इससे यह पानी वन्य जीवों के पीने लायक नहीं रह गया है। इसके अलावा इस दूषित पानी से सिंचाई करना भी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि दूषित पानी से फसलों पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सुसवा नदी में एक झील बनाए जाने और दो अलग-अलग जगह पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की मांग की, ताकि वन्य जीवों के साथ ही किसानों को भी साफ-सुथरा पानी मिल सके। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ शीशपाल सिंह, श्याम सिंह धामी, दरपान सिंह, प्रेमा पांडे, विनीता पंत, प्रदीप थापा, उमेद बोरा आदि उपस्थित रहे।