सुशांत राजपूत मामले में एनसीबी ने दायर की चार्जशीट

कहा-रिया चक्रवर्ती, अभिनेता को करती थी ड्रग की डिलीवरी

मुंबई (आरएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर बुधवार को एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में दायर चार्जशीट में दावा किया था कि अभिनेता रिया चक्रवर्ती को उनके भाई शोविक सहित सह-आरोपियों से गांजा की कई डिलीवरी मिलीं और उन्हें राजपूत को सौंप दिया गया। सेंट्रल एंटी ड्रग एजेंसी ने पिछले महीने स्पेशल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) कोर्ट में 35 आरोपियों के खिलाफ ड्राफ्ट चार्जेस दाखिल किया था, जिसका विवरण मंगलवार को उपलब्ध कराया गया।