Site icon RNS INDIA NEWS

यात्रा अव्यवस्था के लिए सरकार से सवाल पूछे त्रिवेंद्र : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून(आरएनएस)।  चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। काग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि त्रिवेंद्र रावत भूल रहे हैं कि प्रदेश में भाजपा सरकार है, अधिकारी भी इसी सरकार के अधीन काम करते हैं। इसलिए उन्हें अधिकारियों के बजाय अपनी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए।
गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत को यह पता होगा कि राज्य में एक निर्वाचित सरकार है, जिसके अधीन कार्यपालिका काम करती है। धस्माना ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी सीधे मुख्यमंत्री और तीर्थाटन – पर्यटन मंत्री की है। धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा में जो भी अव्यवस्थाएं हैं, इसके लिए पूरी तरह से जवाबदेही राज्य सरकार व पर्यटन मंत्री की है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं, साथ ही इसका एक प्रमुख कारण देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के रूप में बता रहे हैं। धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत निजी कारणों से इस तरह का बयान दे रहे हैं, क्योंकि उनके बनाए गए बोर्ड को वर्तमान सरकार ने भंग किया है। धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हो या बीकेटीसी राज्य में चारधाम और तीर्थ यात्राओं की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही है। इसलिए चारधाम यात्रा की दिक्कतों के लिए त्रिवेंद्र रावत को वर्तमान मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करनी चाहिए। धस्माना ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेता हैं, वो लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं, लेकिन अब वो विपक्षी पार्टी के नेता की तरह बयानबाजी कर रहे हैं।


शेयर करें
Exit mobile version