सूर्य मन्दिर कटारमल में होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मुख्य कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस बार मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सूर्य मन्दिर कटारमल परिसर में किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग मैट, पार्किंग की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल टैंक की व्यवस्था समय पर कर ली जाय। उन्होंने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रोन से फोटो एवं वीडियोग्राफी कराने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त जागेश्वर मन्दिर परिसर, कसारदेवी मन्दिर परिसर, सिमकनी मैदान में भी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि रानीखेत में गोल्फ मैदान में योग दिवस आयोजित कराने हेतु सेना के अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर ली जाय। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन विभाग की वेबसाईट एवं सोशल मीडिया पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


शेयर करें