अल्मोड़ा में यहाँ होगी सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर की भर्ती

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती विकासखण्ड स्तर पर कैम्प के माध्यम से एसआईएस कम्पनी के मापदण्डों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने बताया कि भर्ती मेले में चयन हेतु पुरूष अभ्यर्थी ही पात्र है चयनित अभ्यर्थियों को रू0 9500 जमा करने होंगे जिसमें उन्हें कैण्टीन एवं यूनिफार्म आदि की कटौती की जायेगी। इस हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष, ऊॅचाई 168-170 सेमी0 तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रतियां उक्त मेले में लाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जनपद के समस्त विकासखण्ड कार्यालयों में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगी जिसमें विकासखण्ड हवालबाग में दिनाॅंक 17 फरवरी, 2021, द्वाराहाट में 18 फरवरी, चैखुटिया में 19 फरवरी, भिकियासैंण में 20 फरवरी, सल्ट में 22 फरवरी, स्याल्दे 23 फरवरी, ताड़ीखेत 24 फरवरी, ताकुला 25 फरवरी, धौलादेवी 26 फरवरी, भैसियाछाना 27 फरवरी एवं 01 मार्च को लमगड़ा में होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण रोजगार तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी के लिए मोबाईल न0 9917529293, 8954327069, 7456026599, 8318020726 पर सम्पर्क किया जा सकता है।