कांग्रेस को अग्निवीर पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : जोशी

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि जो अपनी सरकारों के दौरान शहीद पार्थिव शरीर को काला कंबल और बक्से के साथ 15 पैसे के टिकट लगे पोस्टकार्ड पर घर भेजकर देश के सपूतों का अपमान करते थे, उन्हें अग्निवीर योजना पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। रिस्पना पुल स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जोशी ने अग्निवीर योजना पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया। कहा कि भाजपा ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल खंडूड़ी को सीएम बनाकर सैनिकों का सम्मान किया और आज भी एक सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राज्य को विकसित बनाने के लिए रात- दिन एक किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के पांच दशकों तक कांग्रेस की सरकारों ने देश के वीर जवानों की शहादत के साथ अपमान करती रही।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने कारगिल युद्ध के समय से शहीदों के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके पैतृक निवास पहुंचाने का काम शुरू किया। साथ ही पीड़ित परिवार को यथोचित आर्थिक मदद एवं उनकी सभी जरूरत को पूरा करने का भी काम किया। जहां तक सवाल है अग्नि वीर योजना का तो प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम सैन्य अधिकारियों एवं रक्षा विशेषज्ञों के साथ देश हित में इस योजना को लागू किया है। विशेषज्ञ एवं विश्वव्यापी अनुभवों को देखते हुए सशक्त सेना एवं श्रेष्ठ सैनिक बनाने के उद्देश्य से लागू यह योजना शक्तिशाली भारत की नींव रखने वाली है।