
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर और जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सुरक्षित दवा–सुरक्षित जीवन अभियान के तहत शहर के मेडिकल स्टोर्स का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी और बेस अस्पताल के डिप्टी सीएमओ अरविंद पांगती शामिल थे। टीम ने बेस अस्पताल, जिला अस्पताल और कोसी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में एक्सपायर्ड दवाओं की जांच की और संचालकों के लाइसेंसों का सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें एक्सपायरी बॉक्स का नियमानुसार न होना, कैश मेमो का अभिलेख न रखना, सीसीटीवी का अभाव और दवाओं का उचित तरीके से सुरक्षित न होना प्रमुख रहा। कुछ स्थानों पर दवाइयों को मिट्टी में सना पाया गया, जिसे जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा माना गया। अनियमितता पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए। जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर तत्काल प्रभाव से खरीद और बिक्री बंद करवाई गई। निरीक्षण टीम ने सभी मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिया कि वे कैश मेमो का सही रख-रखाव करें, लेबल वाले एक्सपायरी बॉक्स बनाएं, सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराएं और दुकानों में साफ-सफाई सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध हो सके।


