सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूल खुलने का समय बढ़ाएं निजी स्कूल- सुनील सेठी

हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए ठंड का प्रकोप बढ़ने के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा स्कूल खुलने की टाइमिंग न बढ़ाने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की है। सेठी ने कहा कि छोटे छोटे बच्चो को निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा ठंड में सुबह सुबह स्कूल बुलाया जा रहा है। जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्कूल खुलने का समय ना बढ़ाए जाने से अभिवावकों में रोष है। भारी ठण्ड के बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा 7 बजे स्कूल खोले जा रहे है। जबकि 1 दिसंबर से समय में बदलाव होना चाहिए था। कम से कम छोटे बच्चो के स्कूल का समय 9 या 10 बजे होना चाहिए। लेकिन निजी स्कूलों पर कोई अंकुश न होने की वजह से स्कूल प्रबंधक अपनी मनमानी पर उतारू है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने पर अब समय में परिवर्तन होना चाहिए। इसलिए जिलाधिकारी महोदय को तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐसे स्कूलों को समय बढ़ाने के लिए निर्देशित करना चाहिए और आदेश न मानने वाले स्कूलों पर कार्यवाही करते हुए ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करनी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, महेश सिंह, मनोज ठाकुर, कुलदीप सिंह, गौरव गौतम, भूदेव शर्मा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, गणेश शर्मा, राजेश शर्मा, शुभाष ठक्कर, मनीष धीमान, अनिल कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version