बिजली के बिलों में भारी खामियां : सुनील सेठी
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन कर रही जनता का उत्पीड़न
हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिजली के बिलों में भारी खामियां हैं। जिसकी वजह से जनता हो या व्यापारी त्रस्त हैं। बिलों में अनावश्यक चार्ज, अतिरिक्त यूनिट सरचार्ज, सिक्योरिटी के नाम पर चार्ज लगाकर जनता का शोषण किया जा रहा है। कहा कि सरकार को विभागों की कार्यशैली की जांच कर जनता को राहत दिलवानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया और उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने कहा कि जब कनेक्शन लगवाते समय एक बार सिक्योरिटी राशि जमा हो चुकी तो फिर अब कौन से जार्च जोड़कर बिल में भेजे जा रहे हैं। यूनिट सरचार्ज भी लगा कर अतिरिक्त चार्ज जनता पर डाले जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य में बिलों में अनावश्यक चार्ज जनता पर थोपकर निगम जनता को परेशान कर रहा है।