


अल्मोड़ा। सल्ट तहसील के डबरा गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी थी कि स्कूल परिसर के पास खेल रहे बच्चों को जंगल के किनारे संदिग्ध सामग्री दिखाई दी। सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को घेराबंद कर लिया।
पुलिस ने सड़क किनारे झाड़ियों से 161 जिलेटिन रॉड बरामद कीं। बरामद सामग्री को सील कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। अधिकारियों के अनुसार विस्फोटक मिलने की घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि जिलेटिन रॉड किसने और किस उद्देश्य से वहां छोड़ी थीं।
विस्फोटक मिलने की सूचना के बाद 21 नवम्बर 2025 को बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। टीमों ने स्थल का निरीक्षण कर सैंपल एकत्र किए। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर इस घटना से जुड़े सुराग जुटाने में लगी है। थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
सामान्यतः जिलेटिन की रॉड सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के लिए उपयोग की जाती हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

