सुद्दोवाला जंगल में छात्र का शव मिलने से सनसनी

देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जंगलों में छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव सुद्दोवाला में बाला देवी सुंदरी मंदिर के पास जंगल में मिला। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के शरीर पर चोट और रगड़ के कई निशान मिले हैं। छात्र का शिनाख्त 23 वर्षीय लखीमपुर खीरी निवासी सत्कर्ष तिवारी के रूप में हुई है, जो प्रेम नगर में रहता था और बीएफआईटी कॉलेज का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, सत्कर्ष मंगलवार 22 फरवरी को अपने एक दोस्त के साथ विकासनगर गया था। सत्कर्ष का दोस्त तो टैक्सी बुक करके देहरादून लौट आया था, लेकिन सत्कर्ष बाइक आ रहा था। इसी बीच क्या हुआ इसकी किसी को जानकारी नहीं है। अगले दिन बुधवार को उसका सत्कर्ष का शव सुद्दोवाला में बाला देवी सुंदरी मंदिर के पास जंगल में मिला। प्रेमनगर थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि जंगलों में शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों के जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की बाइक भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही मिली है। प्रथम दृष्यता मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है, क्योंकि छात्र की बाइक पर पेड़ से टकराने के निशान मिले हैं। छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version