
पौड़ी(आरएनएस)। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल डा .धीरज पांडेय ने मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय कंडोलिया में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग सतर्क है। कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता उन्होंने कहा कि जिले में गुलदार की गतिविधियों की जानकारी देने और उसे चिह्नित करने के लिए वन विभाग अब स्थानीय स्वयंसेवकों को भी अपनी टीम में शामिल करेगा। उन्होंने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एनाइड, ड्रोन व कैमरा ट्रैप से भी गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने जंगल जाने वाले पूर्व महिलाओं को अपनी जानकारी वन कर्मियों को जरूर देने की अपील की है। कहा कि इससे कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत सहायता मुहैया कराई जा सकेगी। कहा कि जरूरत पड़ी तो स्कूलों का समय बदला जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में वनकर्मी बच्चों को लाने ले जाने का काम करेंगे। बताया कि स्थानीय लोगों से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के लिए स्वयंसेवक के रूप में विभाग की मदद के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ) के विशेषज्ञों से भी गजल्ड, डोभाल ढांडरी, कोटी सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में गुलदार की तलाश में सहायता ली जा रही है। कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क है। कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। जिसके लिए विस्तार से कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस मौके पर वन संरक्षक गढ़वाल आकाश वर्मा, डीएफओ अभिमन्यु सिंह शामिल रहे।

