स्थानांतरण पर सीडीओ अनुराधा पाल को दी विदाई

almora property
almora property

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की सीडीओ अनुराधा पाल को स्थानांतरण पर विकास भवन में कर्मचारियों विदाई दी। उनका डीएम बागेश्वर के पद पर स्थानांतरण हुआ है। लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर विदाई दी। रविवार को विकास भवन में सीडीओ अनुराधा पाल को विदाई दी गई। कर्मचारियों ने कहा उन्होंने इंदिरा आवास योजना की लक्ष्यपूर्ति, मनेरगा में अमृत सरोवर, खेल मैदान, हैलीपैड निर्माण के साथ ही विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ देने, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन सहित जनपद में कई विकास कार्यों की प्रगति को लेकर कार्य किया। कर्मियों ने कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी, डीडीओ रमा गोस्वामी, पीडी आशीष पुनेठा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.पंकज जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमएल वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is