एसटीएफ ने पकड़ी पुराने नोटों की बड़ी खेप

पांच सौ और हजार के पुराने नोटों के रूप में मिली साढ़े चार करोड़ रूपए की रकम

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के बीच एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर पांच सौ और हजार के पुराने नोटों के रूप में करीब साढ़े चार करोड़ रूपए की रकम बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पुरानी करेंसी को बदलकर नए नोट हासिल करने की फिराक में थे। जानकारी के अनुसार एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि हरिद्वार में कुछ लोग पुराने करेंसी नोटों को बदलने की फिराक में हैं। इस पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में जाल बिछाया और चंद्राचार्य चौक के समीप एक कालोनी से सात लोगों को पुराने करेंसी नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश निवासी जगजीतपुर, यशवीर सिंह निवासी हरिपुर कला, अरविंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा कोतवाली अमरोहा, आबिद अली निवासी ग्राम सैदपुर नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र निवासी स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद शामिल हैं।

error: Share this page as it is...!!!!