28/04/2021
सरकारी कार्यालय अब 1 मई तक बंद, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड में 28 अप्रैल तक बंद किए गए सरकारी कार्यालय अब 1 मई तक बंद रहेंगे। सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी आदेश में कोरोनावायरस कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़कर) सभी दिनांक 29, 30 और 1 मई यानी शनिवार तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व सरकारी कार्यालय 26 और फिर 28 तक बंद किए गए थे पूर्व के आदेश में विस्तार करते हुए सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह आदेश दिया है।