04/04/2025
एसएसपी ने थाना द्वाराहाट में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पींचा पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को थाना द्वाराहाट में टाइप-2 आवासों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष द्वाराहाट को कार्य की निगरानी करने और समयबद्ध रूप से निर्माण पूरा कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार, और चौकी प्रभारी बग्वाली पोखर हरविंदर सिंह मौजूद रहे।