एसएसपी अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

अल्मोड़ा। 31 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 38वीं राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने सुरक्षा में तैनात पुलिस, पीएसी और होमगार्ड जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने सभी जवानों को अनुशासन और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने की हिदायत दी। प्रतियोगिता स्थल, प्रतिभागियों के होटलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन उपकरणों की जांच के आदेश दिए गए। जवानों को वॉकी-टॉकी से लैस रहने और प्रतिभागियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों के ठहरने के होटलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को भी सक्रिय रहने और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम समेत विभिन्न पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

शेयर करें..