एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
माह में सराहनीय कार्य करने वाले 19 कर्मचारी हुए सम्मानित
अल्मोड़ा। 13 सितंबर मंगलवार को प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई, 03 कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का त्वरित निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सब एक टीम हैं, टीम में हर कर्मचारी को अपना योगदान देना आवश्यक है, तभी हम अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं। हर कर्मचारी को अपना कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करना हैं, यही टीम वर्क की पहचान हैं।
समस्त अधीनस्थों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के लिए रोजाना कुछ समय निकाल कर व्यायाम, योग आदि अवश्य करना चाहिए, जिससे हम मानसिक व शारीरिक रुप से स्वस्थ रहकर और अधिक बेहतर तरीके से कार्य कर सके।
अपराध गोष्ठी में महोदय द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण सहित पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में “ऑपरेशन मुक्ति’’ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, को सफल बनाने के लिए जनपद में ऐसे बच्चों का चिन्हिकरण करें, जो भिक्षा मांगते है, उनकी व उनके परिजनों की काउंसलिंग कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाय, जिससे अभियान को सार्थक बनाया जा सके ।
सभी थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने/सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
थानों में लम्बित /विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला सम्बन्धित अपराधों/साईबर अपराधों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले ये 19 पुलिस कर्मी किए सम्मानित
निरीक्षक अरुण कुमार- प्रभारी डीसीआरबी
उ0नि0 ना0पु0 संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला।
उ0नि0 ना0पु0 अवनीश कुमार- थाना द्वाराहाट।
ए0एस0आई0 बसन्त लाल- संचार शाखा अल्मोड़ा।
एच0सी0पी0 नारायण जोशी- थाना लमगड़ा।
आरक्षी मुकेश कुमार- थाना लमगड़ा।
आरक्षी प्रयागवती प्रसाद-थाना चौखुटिया
आरक्षी योगेश लोहनी- यातायात सैल।
आरक्षी जगदीश राम- यातायात सैल।
आरक्षी राजवीर सिंह- कोतवाली अल्मोड़ा।
आरक्षी नन्दन राम- कोतवाली अल्मोड़ा।
आरक्षी मनोज कुमार- कोतवाली अल्मोड़ा।
आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी- कोतवाली अल्मोड़ा।
आरक्षी रमेश चन्द्र काला- थाना सोमेश्वर।
आरक्षी मो0 यामीन-एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा।
आरक्षी संदीप सिंह- थाना भतरौजखान।
आरक्षी कनीह लाल- कोतवाली अल्मोड़ा।
महिला आरक्षी पल्लवी चौधरी- कोतवाली अल्मोड़ा।
महिला आरक्षी नीतू- महिला थाना अल्मोड़ा।
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन कोतवाली रानीखेत, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक सहित जनपद के सभी थाना/फायर स्टेशन एवं शाखा प्रभारी / अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।