अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, शस्त्रागार, वाहन डिपो और निर्माण कार्यों की गहन जांच की गई। एसएसपी ने शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति की सूची के अनुसार सभी हथियारों और गोला-बारूद का मिलान किया। जवानों को शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया, जिसमें आरक्षी सौरभ ग्वासाकोटी, बलवंत सिंह और सुमित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेहतर शस्त्र संचालन के लिए तीनों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी जवानों को शस्त्रों की सही जानकारी होनी चाहिए और उन्हें नियमित अभ्यास कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की जीडी/गणना शाखा, परिवहन शाखा, स्टोर, स्मार्ट बैरक, व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप और सीपीसी कैंटीन सहित पूरे परिसर का जायजा लिया गया। सभी शाखाओं में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। अभिलेखों की जांच के दौरान मिली कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पुलिस लाइन में उपलब्ध सरकारी वाहनों की कार्यशीलता और उनके मेंटेनेंस की समीक्षा की। एमटी इंचार्ज से जानकारी लेकर वाहनों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन में जारी निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के सुबेदार मोहित कुमार, मेजर और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted inअल्मोड़ा