एसएसपी ने नवरात्र के पहले दिन मंदिर में किये दर्शन, लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की करी कामना

अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज जिले के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है। कोरोनाकाल में नवरात्र व आगामी त्यौहारों में लोगों की सुरक्षा लेकर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड में है। आज नवरात्र के पहले दिन जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद नगर के नंदादेवी मंदिर पहुचकर जहा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही एसएसपी ने नंदादेवी मंदिर पहुचकर मां नंदा देवी के दर्शन किये। इस मौके पर एसएसपी ने माँ नंदादेवी से कोरोना महामारी के खत्म होने की मनोकामना भी मांगी।

नंदादेवी मंदिर पहुचकर एसएसपी ने नन्दादेवी मंदिर में माथा टेककर माँ नंदा देवी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में विभिन्न त्यौहार व पर्व मनाना एक चुनौती है। लेकिन लोग फिर भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन त्यौहारों को अच्छे तारीके से मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। उन्होंने भी आज मंदिर पहुचकर मां नंदादेवी से कोरोना महामारी के खात्मे के साथ लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना मांगी है।

error: Share this page as it is...!!!!